अग्री भारत सामाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट।
जोबट । दाऊदी बोहरा समाज के दाईउलमुतलक़, अगाध श्रद्धाकेंद्र एकमेव धर्मगुरु आलीकदर डॉ.सैयदना मुफ़द्दल सैफुद्दीन साहब हमेशा से बोहरा समाज की खैरख्वाही के लिए फिक्रमंद रहते हैं, उसी कड़ी में विगत माहों पूर्व में जहां 15_वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल से दुर रहने की अपनी मंशा अपने प्रवचन के दौरान ज़ाहिर की तो समूचे विश्व के नन्हे मुन्ने नौनिहालों के द्वारा मोबाइल से दुरी बना ली है, यहां तक कि बच्चों को मोबाइल को हाथ लगाना भी अपराधबोध सा लगता है, परिजनो द्वारा भूलवश अगर अपने से दूर रखे मोबाइल को भी मांगा जाता है तो बच्चे मोबाइल को न छूते हुए मौला की दी हुई हिदायत का हवाला देते हैं।
विगत दिनों सभी शहरों और गांवों में मौला ने बारह उमूर के तहत वरिष्ठजनों के हेल्थ चेकअप की अपनी इच्छा जाहिर की तो सभी जगह मौला के फ़रमान को लब्बैक बोलते हुवे 50 वर्षों से ऊपर के सभी बोहरा पुरुषों एवम् महिलाओं का हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है!
इसी कड़ी में जोबट शहर में जनाब आमिलसाहब मुल्ला अब्बासभाई, वालीमुल्ला हुसैनभाई(इक़बालभाई) सायकलवाला, जमात मेंबर्स मुस्तफा भाई,बुरहानुद्दीनभाई, सैफुद्दीनभाई, हातिमभाई, बुरहानी गार्ड्स इंटरनेशनल के सदस्यों ने शहर के सभी बुजुर्गों को स्थानीय शासकीय चिकित्सालय ले जाकर हेल्थ से जुड़ी सभी जांचों का कैंप लगाया जहां डॉ. विजयजी बघेल, डॉ. नरेंद्रजी मोरी एवम समस्त मेडिकल टीम ने बिना किसी शुल्क लिए दाऊदी बोहरा समाज के बुजुर्गों का स्वास्थ परीक्षण कीया।
उक्त जानकारी देते हुए समाज की मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार मुल्ला शफ़क़त दाऊदी, जोबट ब्यूरो प्रमुख मोहम्मद टेलर ने बताया कि जहां आका–मौला (त.ऊ.श.) के फ़रमान से सभी ने इस मेडिकल कैंप में अपना योगदान दिया वही स्थानीय शासकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों, लेब टेक्नीशियन, एवम मेडिकल टीम ने अपना योगदान दिया, जमात के सेक्रेटरी हुसैनभाई साइकिलवाला ने मौला की उम्रदराजी की दुआ करते हुवे सभी की आभार व्यक्त किया ।
Post a Comment