संपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । पॉवर पीले टरफ पर क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया एडवोकेट अब्दुल सलीम सहाब की याद में इस मुबारक मोके पर मेहमाने खुसुसी मध्य प्रदेश बकफ बोर्ड के सदर केबिनेट मिनिस्टर जनाब डॉक्टर सनवर पटेल सहाब खामोश दस्तक के सम्पादक शादाब खान हिन्दू महासभा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष मोहन पहलवान बामनिया जनाब सलाम पहलवान उज्जैन जनाब एडवोकेट शादाब खान जनाब साहिल भाई सहाब इंदौर जिला बकफ बोर्ड सदर जनाब रेहान शैख सहाब ख़ज़राना उर्स कमेटी के सदर वकील पठान सहाब और दोस्त ऐबाब मौजूद रहे । सलीम साहब को जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्हे हार मानना मनजूर नहीं था। वे चलते चले गए काफीला बनता गया। जनाब सलीम सहाब की जुबानी, उनका शब्द ईलम इंसान को यातीम होने नहीं देता | सलीम सहाब की ताकात उनकी कलम रही । वे कहते है हमेशा कलम की ताक़त सबसे बड़ी ताकत होती है। जो हर जंग फतेह करवाती है।
सलीम सहाब की कलम ही उनका हथियार रही।
इस जमाने की उल्फते ए जहां की उलझनों में कहा उलझा हुआ है ए. सलीम के तेरे जी जमीन और मुकाम कुछ और भी है। खिराजे आकीदत ,अब्दुल सलीम सहाब एक्सटेंशन डॉक्टर सनवर पटेल कैबिनेट मंत्री वक्फ बोर्ड चेयरमैन भी उपस्थित रहे।
Post a Comment