अग्री भारत सामाचार से जाफर खान की रिपोर्ट।
धार । दिनांक 19.02.2025 पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस को लूट व चोरी के गंभीर अपराधों में 28,000/- रुपये के फरार उद्घोषित आरोपी रमेश को पकडनें में मिली महत्वपूर्ण सफलता धार पुलिस को 28000/-रुपये के उद्घोषित फरार आरोपी को पकडने में मिली महत्वपूर्ण सफलता । चोरी, लूट में फरार उद्घोषित आरोपी रमेश आया धार पुलिस की गिरफ्त में आरोपी रमेश के विरुद्ध थाना राजगढ़ व अमझेरा में दर्ज हैं कुल 06 अपराध है । पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा डकैती, लूट व बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में फरार चल रहे इनामी/फरारी/स्थाई बदमाशों की धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सी.एस.पी./ एस.डी.ओ.पी., थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर सेल धार प्रभारी प्रशांत गुंजाल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 18.02. 2025 को सायबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना राजगढ एवं अमझेरा के लूट व चोरी के अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी रमेश पिता भूरु निवासी गुडा थाना टाण्डा का अपने गांव गुडा आने वाला हैं। मुखबिर की सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तत्काल सायबर सेल प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल के नेतृत्व में सायबर सेल टीम व थाना टाण्डा एवं थाना राजगढ पुलिस टीम व्दारा ग्राम गुडा में दबिश दी गई जहां मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पुछते अपना रमेश पिता भूरु अनारिया उम्र 29 वर्ष निवासी गुडा थाना टाण्डा जिला धार का होना बताया। आरोपी रमेश पिता भूरु निवासी गुडा थाना टाण्डा का थाना अमझेरा के अपराध क्रमांक 705/2022 धारा 379 भादवि, एवं थाना राजगढ के अपराध क्रमांक 177/2023 धारा 394 भादवि 140/2023 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 114/2023 धारा 379 भादवि, 103/2023 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 174/2023 धारा 392 भादवि में घटना दिनांक से फरार था। आरोपी रमेश की गिरफ्तारी हेतु थाना राजगढ एवं अमझेरा पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए, परंतु आरोपी शातिर होकर अपना निवास स्थान बदल कर रह रहा था। पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा आरोपी रमेश की गिरफ्तारी पर पृथक-पृथक अपराधों में कुल 28,000/- रुपये इनाम की उद्घोषणा की गई थी। थाना गिरफ्तार फरार आरोपी का नाम राजगढ रमेश पिता भूरु अनारिया उम्र 29 वर्ष निवासी गुडा थाना टाण्डा जिला धार उक्त सराहनीय योगदान राजगढ थाना प्रभारी निरीक्षक दीपकसिंह चौहान, टाण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय रावत, सायबर सेल धार प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल, सउनि रामसिंह गौड,सउनि सैय्यद अहमद, प्रआर. बलराम, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर.सर्वेश, प्रआर. विजय भाटी, प्रआर. प्रेमपालसिंह चौधरी, आर. भानु प्रताप सिंह, आर.रोहित नरगावे, आर. दिलिप, आर.राकेश, आर. विरेन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment