संपादक मोहम्मद आमिन✍️
इंदौर । शहर में दिनांक 08/02/ 2025 को चोइथराम कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस के स्टूडेंट प्रिंसिपल एवं कॉलेज स्टाफ को सायबर सुरक्षा के सम्बन्ध और सेफ क्लिक एवं मध्य प्रदेश पुलिस जन संवाद अभियान अंतर्गत सायबर अवेयरनेश तथा सायबर से होने वाले फाइनेंशियल फ्रॉड ,सोशल मीडिया से संबंधित फ्राड ,KYC दस्तावेजों से होने वाले फ्रॉड एवं फर्जी तरीके से इशू होने वाले मोबाइल नंबर सिम के संबंध में जानकारी दी गयी तथा सभी को सायबर अपराधों से अवेयर रहने के संबंध में समझाया गया।
स्टूडेंट एवं स्टाफ को साइबर से संबंधित शिकायतो के लिये सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 सायबर से सबंधित पोर्टल www.cybercrime.gov.in एवं इंदौर पुलिस की सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर शिकायत करने हेतु बताया गया। इस दौरान स्पेशल टास्क फोर्स इंदौर की निरीक्षक ममता कांबले राजेश डाबर अनूप तिवारी विवेक द्विवेदी शिव सिंह कुशवाहा मोना साहू आदि ने मिलकर कार्यशाला में उपस्थित समाज सेविका डॉक्टर आयुषी देशमुख चोइथराम पैरामेडिकल साइंस कॉलेज के स्टूडेंट प्रिंसिपल एवं स्टाफ को सायबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स भी वितरित करते हुए जागरूक रहने की हिदायत थी ।
Post a Comment