Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

जिले में मीटिंग का कहकर मारते हैं स्कूल से तड़ी ।

अग्री भारत सामाचार से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।



देपालपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य दीपक जायसवाल की अपने कार्य के प्रति लापरवाही और उदासीनता का मामला भी सामने आ रहा है। प्रभारी प्राचार्य जायसवाल बीते 3 साल से कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ है जो समय पर विद्यालय नहीं आते है माह में दो से चार दिन ही स्कूल आते है और अधिकांश दिन जिला शिक्षा कार्यालय में मीटिंग का बहाना बनाकर स्कूल से बिना किसी सूचना के नदारद रहते है। चूंकि कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल संकुल केंद्र है जिसके चलते 2 दर्जन से अधिक शासकीय स्कूल इनके अधीनस्थ आते है यहां आने वाले विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक और शिक्षक इनके उदासीन रवैए से परेशान है शिक्षकों के वेतन, एरियर और अन्य कामकाज समय पर नहीं होते है। प्रभारी प्राचार्य जायसवाल गणित विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक है और जबसे यह प्रभारी प्राचार्य बने है तब से कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 11 वीं और 12 में गणित विषय में छात्राओं के एडमिशन नहीं हो रहे है सूत्रों का कहना हैं कि गणित विषय में छात्राओं  के नहीं होने से प्राचार्य को पीरियड नहीं लेने पढ़ते है। आर्ट, कॉमर्स और साइंस विषय में जहा एक एक कक्षा में लगभग 50 छात्राएं अध्यनरत है वहीं गणित विषय में एडमिशन ही नहीं है। उक्त चालू सत्र में गणित के नए शिक्षक के आने के बाद इस सत्र से पुनः गणित विषय में एडमिशन शुरू हुए हैं। कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल को पूर्व प्राचार्यों ने कड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी से नगर और क्षेत्र की उत्कृष्ट शाला के मुकाम पर पहुंचाया था लेकिन प्रभारी प्राचार्य विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे है। विद्यालय के रखरखाव और साफ सफाई के मामले में भी स्कूल परिसर की हालत खराब बनी हुई हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस ओर अपना ध्यान देता है या नहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post