अग्री भारत सामाचार से कादर शेख की रिपोर्ट।
थांदला । नगर के कैथोलिक चर्च थांदला में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। रात्रि 10 बजे कैथोलिक चर्च परिसर में जुलूस के साथ प्रवेश नृत्य करती हुई बालिकाओं ने बालक येशु की प्रतिमा को मिस्सा पूजा स्थल तक लाएं जहां मिस्सा पूजा समारोह प्रारंभ होने से पूर्व पल्ली पुरोहित फादर पीटर कटारा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया मिस्सा पूजा समारोह के मुख्य याजक थे फादर नीलेश सिंगाड़िया उन्होंने अपने प्रवचन में कहा ईश्वर अपने पुत्र प्रभु येशु को इस संसार में मनुष्य जाति के उद्धार के लिए पूर्णतः मनुष्य तथा ईश्वरीय के रूप भेजा। वे मनुष्य के साथ मनुष्य जैसे रहे उन्होंने मानव जाति को प्रेम शांति और सत्यता का पाठ पढ़ाया अंत में मनुष्य के प्रेम के बदले अपने प्राण दे दिया ।किन्तु तीसरे दिन वे मृतकों मै से जी उठे और मृत्यु पर विजय प्राप्त की। यही है ईश्वर का निस्वार्थ प्रेम। मिस्सा पूजा में पल्ली पुरोहित फादर पीटर कटारा फ्लॉवर लेट स्कूल के डायरेक्टर फादर जॉर्ज फादर एडविन फादर लुकास डामोर फादर रोहित मचार फादर असीम मिंज थे। रात्रि मिस्सा पूजा दौरान संगीत दल के राजेन्द्र बारिया और राजू कटारा ने बहुत ही सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी । प्रातः 10 बजे मिस्सा पूजा के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप पीटर खराड़ी ने समाजजनों को भिली भाषा में सबोधित किया और सभी लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। समारोह को सफल बनाने में पल्ली के सदस्यों संत मैरिज की सिस्टर्स प्रभु दासी सिस्टर्स माता मारिया समिति के सदस्यों युवाओं तथा बालक येशु बच्चों ने ठंड में भी बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।
Post a Comment