Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक मोहम्मद अमीन ✍️

इंदौर । अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने सेज यूनिवर्सिटी के  स्टूडेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। सायबर अवेयरनेस के तहत रीगल चौराहा स्थित पुलिस कार्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में SAGE यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक साइंस के करीब 75 स्टूडेंट्स को एडीशनल डीसीपी क्राइम  राजेश दंडोतिया ने, 346 वीं कार्यशाला में, वर्तमान समय के विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और इनसे बचने के तरीकों को बताया। साथ ही उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड आदि की जानकारी दी। साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है, इसका प्रैक्टिकल ज्ञान स्टूडेंट्स को क्राइम ब्रांच में भ्रमण कर, करवाया गया।

          

इस दौरान एडीशनल डीसीपी ने सभी से कहा कि  वर्तमान समय में हम दिन प्रतिदिन नित नई तकनीक का इस वर्चुअल दुनिया में उपयोग कर रहे हैं, और यहां जरा सी गलती बहुत भारी पड़ जाती है। इसलिए हमें हमारी डिजिटल सिक्योरिटी का ध्यान रखना भी अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी तो फोरेंसिक साइंस के स्टूडेंट्स हो कानून के लिए जरूरी साक्ष्यों को पता करने के ज्ञाता बन रहे हैं तो आप सबका जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है, तब ही आप दूसरों को इन खतरों से बचा पाएंगे। इसलिए हम जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ  ऑनलाइन कार्य करें तथा अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post