Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से मध्य भारत संपादक मु. अलीअसगर इज़्जी के साथ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट✍️

भोपाल । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दाउदी बोहरा समाज द्वारा आयोजित आली कदर प्रीमियम लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का समापन फायनल मैच के साथ स्थानीय हकीमिया स्कूल ग्राउंड बुरहानपुर पर संपन्न हुआ। दाउदी बोहरा जमात पी आर ओ  समिति के कोआरडीडिनेटर मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि शहर आमिल शेख हैदर भाई जमाली एवं मोइन आमिल शेख युसुफ भाई जमाली की सदारत में तीन  दिवसीय रात्रिकालीन आलीकदर प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट फायनल विजेता मुफ़ज़्ज़ल  फाइटर्स की धमाकेदार जीत के साथ समाप्त  हुए।

मुल्ला तफज्जुल हुसैन के अनुसार  दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना डॉ.मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब द्वारा गठित कमेटी उमूर सेहत  के तहत स्वास्थ्यवर्धक खेलों की श्रंखला के अंतर्गत आली कदर क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुए जिसमें विजेता टीम मुफ़ज़्ज़ल  फाइटर्स  को शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली  के करकमलों से  विजेता ट्रॉफी एवं नगद पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया । टूर्नामेंट में पुरे बुरहानपुर जिले से  बोहरा समाज के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की  सात टीमों  ने हिस्सा लिया था ! तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट  टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खसियत यह रही कि  सभी मैचों का यू ट्यूब पर लाइव प्रसारण गया जो कि अपने आप मे एक अभिनव प्रयोग जिले के क्रिकेट प्रेमियों के लिए था । इसका उद्देश्य था कि खिलाड़ियों के परिजनों के साथ साथ समाजजन क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण घर बैठे देख सकें।मुलायम वाला के मुताबिक आली क़दर  प्रीमियर लीग का फायनल तीन  नवंबर को रात्रि में दूधिया रौशनी में खेला गया जिसमे विजेता मुफ़ज़्ज़ल  फाइटर्स ओर उप विजेता बुरहानी लीजेंड्स को ट्रॉफी ओर नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुए  खुज़ेमां  तेलवाला (बेस्ट बेस्टमैन ) ताहेर गांधी (बेस्ट बोलर) यूसुफ मनीलाल (मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ) के खिताबों से नवाज़े गए ।

टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में प्रत्येक  टीम की तरफ से नौ  खिलाड़ियों ने खेल में हिस्सा लिया जबकि प्रत्येक मैच के लिए सात सात ओवर्स का खेल आयोजन समिति ने निर्धारित किया था । आलीक़दर  प्रीमियम लीग का फायनल मैच देखने के लिए बोहरा समाजजनों के लिए विशेष इंतजाम किये  गए थे । आयोजन के दौरान  पुरुषों के साथ महिलाओ और बच्चो में खासा उत्साह देखा गया ! आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु सहभागिता करने वालों का  आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post