Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के मेघनगर विकासखण्ड की संस्था उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात का मूल्यांकन एनएसएचआरसी (नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर) टीम द्वारा किया गया, जाँच टीम में डॉ. बालाजी लकडे एवं डॉ. अभिषेक मिश्रा द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जा रही सेवाओं का मूल्यांकन किया। जिसमें संस्था राष्ट्रीय मानकों को पूर्ण करते हुए 83 प्रतिशत हासिल कर उत्तीर्ण हुई।


इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल ने उक्त संस्था पर पदस्थ सीएचओ डॉ रिंकू खतेड़िया, एएनएम शकुंतला भूरा एवं ब्लॉक टीम को बधाई दी।असेसमेंट की तैयारियों में बीएमओ डॉ विनोद नायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.आर. खन्ना, प्रभारी डीक्यूएम भरत बिलवाल, सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा, बीपीएम अनिल बिलवाल, इंटरनल असेसर पायल राणे एवं रीना बाकलिया  का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post