अग्री भारत समाचार से जुनैद हुसैन की रिपोर्ट।
इंदौर । शहर में नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच ने 40 लाख रुपये की कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।इंदौर पुलिस ने 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत शहर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच ने एमआर-4 रोड पर एक बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से 88 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान आमिर गौरी निवासी नयापुरा इन्दौर , अयान खान निवासी टाटपट्टी बाखल इन्दौर के रूप में की है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी शहर में एमडी ड्रग्स की तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Amin
ReplyDeletePost a Comment