अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । 1949 में 14 सितंबर को ही भारत की संविधान सभा में हिंदी को देश की औपचारिक भाषा का दर्जा दिया गया था इस दिन को खास बनाने के लिए हर साल इसी तारीख को हिंदी दिवस मनाया जाता है. उसी कड़ी में थांदला के समीपस्थ ग्राम बेडावा में स्तिथि निजी गायत्री पब्लिक हाई स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही अनूठे तरीके से मनाया गया संस्था के संचालक डॉ. लखनदास बैरागी, श्रीमती सीमा बैरागी और विद्यालय के प्राचार्य राजेश डामर के मार्गदर्शन में बच्चो को सर्वप्रथम हिंदी दिवस के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बच्चो को आकृति रूप में बिठा कर हिंदी दिवस लिखा गया जो ड्रोन कैमरे से बड़ा ही मनोरम नजर आया ग्रामीण क्षेत्र में स्तिथ गायत्री स्कूल में बच्चो को संस्कार के साथ अध्यात्म ज्ञान और आने वाले हर धार्मिक और राष्ट्रीय आयोजनों के बारे में सिखाया जाता है ताकि बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य राजेश डामर ,टीटू डामोर,प्रकाश गरवाल ,मनीष भाभर,प्रकाश डामोर,मोहन डांगी,रतन डामोर,करण भूरिया , सबीना मावी,सरिता भूरिया,अनिता निनामा,गीता भूरिया ,वर्षा भूरिया , आदि उपस्थित रहे ।
Post a Comment