Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक  मोहम्मद अमीन✍️

इंदौर । सत्र 2025 से 2028 के लिए आईटा मध्यप्रदेश के स्टेट एडवाइजरी कॉउंसिल के लिए पूरे प्रदेश से 9 सदस्यों का चुनाव किया गया। आईटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख अब्दुर रहीम एवमं नाज़िम-ए- शहर इस्हाक़ अंसारी की उपस्थिति में सम्पन्न आज मध्यप्रदेश की एडवाइजरी कॉउंसिल का चुनाव अल-हिरा पब्लिक स्कूल चंदन नगर में सम्पन्न हुआ।  पूर्ण लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके पर सम्पन्न चुनाव में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सीहोर, नरसिंहपुर के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, डिस्ट्रिक्ट सेक्रटरी और यूनिट प्रेसिडेंट, यूनिट सेक्रेट्री ने हिस्सा लिया। आगामी कार्यकाल 2025 से 2028 के लिए आइटा मध्यप्रदेश की एडवाइजरी कॉउंसिल के लिए  नवेद अज़हर भोपाल, नवाज़ गौरी, इंदौर, याक़ूब मेमन इंदौर,आफाक़ एहमद उज्जैन, अबुल कलाम नरसिंहपुर, अब्दुल हई सीहोर, ज़ुबैर सिद्दीकी भोपाल,हिना फरहान, भोपाल,शाइस्ता अंसारी इंदौर का चयन किया गया।

उपरोक्त सभी चयनित स्टेट एडवाइजरी कॉउंसिल मेंबर्स दिसंबर में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले सेंट्रल कॉउंसिल चुनाव में हिस्सा लेकर आइटा की सेंट्रल कॉउंसिल का चुनाव करेंगे। निर्वाचित एडवाइजरी सदस्यों की घोषणा करते समय आइटा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख अब्दुर्रहीम ने  नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इस समय शिक्षकों को बहुत अहम ज़िम्मेदारी का निर्वहन करना है और हमें अपने अधिकारों के साथ अपनी ज़िम्मेदारी कर्तव्यों के प्रति सजग रहना है। और ऐसे नागरिक तैयार करने है जो इस देश की तरक़्क़ी और कामयाबी में अपना किरदार अदा करें।सनद रहे कि ऑल इण्डिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन (आइटा) माइनॉरिटी टीचर्स की राष्ट्रीय स्तर की एक मात्र टीचर्स एसोसिएशन है, जो पूरे भारत भर में शिक्षकों के कर्तव्यों की याददिहानी और उनके अधिकारों के साथ शैक्षणिक उत्थान के लिये सतत प्रयासरत है। अभी आईटा की देश के 20 राज्यों में यूनिटस कार्यरत है। कार्यक्रम की शुरुआत इस्हाक़ अंसारी ने तज़किर के साथ की। आइटा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष नवेद अज़हर ने मेहमानों का स्वागत किया। शेख अब्दुर्रहीम ने  सदस्यों को आइटा के संविधान के अनुसार निर्वाचन की प्रक्रिया समझाई। संचालन जावेद आलम ने किया। आभार नवाज़ गौरी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में नवेद अज़हर, ज़ुबैर सिद्दीकी, याक़ूब मेमन, नवाज़ गौरी, रागीब चौधरी, अबुलकलाम, शाइस्ता अंसारी, अब्दुल हई, रक़ीब हुसैन, शकील खान, आफाक़ एहमद, शफ़ाअत अजमेरी, अनस कांकर, सय्यद रेहान अली आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post