Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से एम: हामिद ईज्जी की रिपोर्ट

आलोट । प्रेस क्लब एवं थाना प्रभारी हुई मीटिंग के दुसरे रोज व्यापारियों को दीया अल्टीमेट आलोट की बेतरतीब ट्रेफिक व्यवस्था अतिक्रमण सुधारने पर हुई चर्चा हुई शुक्रवार को समय-समय पर पत्रकारों द्वारा प्रशासन को बेतरतीब यातायात एवं नगर में अतिक्रमण से अवगत कराया जाता है आवारा तत्व द्वारा शाम को मोटरसाइकिल द्वारा आम जनता को परेशान करना यहां वहां ऑटो रिक्शा खड़े करना कन्यशाला रोड पर बढ़ता अतिक्रमण स्कूल छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है  ।

नवरात्रि दीपावली का त्यौहार अन करीब बाजारों में दुकानदारों द्वारा चारों ओर सामान का फैलना अतिक्रमण करना जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अतिक्रमण है एवं आवारा तत्वों पर लगाम कसी जाएं दिन रात व्हाट्सएप पर असामाजिक तत्वों द्वारा भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर कार्रवाई हों पत्रकार एवं पुलिस मिलकर शांति एवं सद्भावना बनाने का कार्य करें उक्त बात आलोट थाना प्रभारी संतोष चौरसिया द्वारा मीटिंग में कहीं वही पत्रकार साथियों द्वारा नगर की समस्या बताई शुक्रवार को मीटिंग शनिवार को थाना प्रभारी दलबल सहित आलोट नगर की सड़कों पर व्यापारी और आम जनता को समझाइश दी दो रोज के अंदर अपना अतिक्रमण बाहर रखा सामान व्यस्त रखें वरना कानूनी करवाई एवं समान नगर पालिका द्वारा जपती में लिया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी व्यापारी की रहेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post