Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर ।  छह दिवसी रुद्राक्ष महाभिषेक एवं राम कथा का समापन गुरुवार को हुआ। आयोजन के अंतिम दिन समिति के सदस्यों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अधिकारियों ने रुद्राभिषेक में सहभागिता की।  8 सितंबर से 13 सितंबर तक रुद्राभिषेक का भव्य धार्मिक अनुष्ठान मेघनगर के मंडी मैदान पर आयोजित हो रहा है ।आयोजन के अंतिम दिन आज विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा, जिसमें मेघनगर और आसपास के गाँवो से हजारों सनातनी हिंदू भाई-बहन सहभागिता करेंगे। 

गुरुवार को समिति अध्यक्ष बृजेंद्र (चुन्नू) शर्मा सचिव राजेश भंडारी, रतलाम विभाग संघ चालक तेजराम जी , प्रांत जनजाति प्रमुख कैलाश अमलियार, धर्म जागरण प्रांत प्रमुख अभिषेक गुप्ता, विभाग प्रचारक कृष्णकांत पांडे, धर्म जागरण समन्वय समिति के खंड संयोजक विक्की हाडा, रुद्राक्ष समिति से जुड़े प्रतिक पांचाल, राजेंद्र सिंह सोनगरा, धीरज नायक सहित सैकड़ों दंपत्तियों ने रुद्राक्ष से निर्मित विशाल का शिवलिंग और रुद्राक्ष का महा अभिषेक किया। 

हर घर भगवा लहराने का दिया संदेश राम कथा के अंतिम दिन कथाकार फाल्गुनी वैष्णव ने भगवान श्री राम के लंका विजय और राम और रावण के बीच चले युद्ध के प्रसंग का उल्लेख किया । हनुमान जी  की रामजी के प्रति भक्ति, सुग्रीव, माता शबरी , निषाद राज, से जुड़े प्रसंगों का  वर्णन कर भक्ति की व्याख्या की।  कथावाचक ने कहा कि हमे भारतीय संस्कृति और धर्म पर प्रगाढ़ आस्था रखनी होगी। हमें हमारी पहचान और ताकत दिखाने के लिए शास्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान जरूरी है। उन्होंने सनातनियों से घरों पर भगवान ध्वज लगाने की करते हुई कहा भक्ति के मुल्वमे राम है, उनके नाम का गुणगान कर जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।

9 सितंबर से चल रही चार दिवसीय राम कथा का समापन गुरुवार को हुआ।  इस दौरान कथा वाचक कुमारी फाल्गुनी वैष्णव का समिति की ओर से बहुमान किया गया। नगर की अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ ने भी कथा वाचक सहित आयोजन के प्रेरणा स्रोत धनवंतरी पीठ के महामंडलेश्वर 1008 श्री श्री सुरेशानंद सरस्वती जी का बहुमान किया।  प्रचार प्रमुख राजेंद्र सिंह सोनगरा ने बताया कि 13 सितंबर को मंडी मैदान मेघनगर में दोपहर 11 बजे  विशाल धर्म सभा  आयोजित होगी जिसमें झाबुआ जिले के सभी संतो की अगुवाई होगी।  अंचलों से बड़ी संख्या में साधु -संत,  पुजारी, उनके अनुयायी सहित हजारों की संख्या में वनवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे। धर्म सभा के पश्चात दोपहर में सामूहिक सहभोज के बाद महामंडलेश्वर के हाथों से अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।

गुरुवार को राम कथा और रुद्राक्ष महाभिषेक में सुशील सोनी,  जितेंद्र पटेल,  निलेश कटरा, समिति के कोषाध्यक्ष संजय चंडालिया, सहित जनजाति समुदाय के प्रमुख ( तड़वी) सरपंच सम्मिलित हुए। मंच संचालन नीलेश भानपुरिया ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post