अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट।
थांदला । पिछले दिनों नगर में मंगलवार को अति वर्षा से मां पद्मावती नदी में आई बाढ़ से नुकसानी जायजा लिया। शुक्रवार को विधायक वीर सिंह भूरिया ने नदी किनारे रहने वाले सभी पीडि़त परिवारों का घरों का निरीक्षण कर उनकी समस्याएं सुनी। विधायक भूरिया ने देखा तो करीब 20 परिवारों का घर का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया .खाने पीने का कुछ भी समान नहीं बचा । लखन डोली नाले किनारे स्थित घर तबाह हो गया तो वही मुन्ना भाई कुलसुम बी, आमना खातून , शामा बहन, आदि से वीर सिंह भूरिया मिले यह तीनों विधवों है उनके घर पर कोई कमाने वाला नहीं है मजदूरी करके यह अपना गुजारा चलते हैं निचली बस्ती में मां पद्मावती नदी का विधायक वीर सिंह भूरिया ने सभी पीडि़तों को विधायक निधि से सभी पीडि़तों को 10000 रुपए देने की बात कहीं ।
विधायक ने कहा कि आपको शासन से आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश करूंगा एवं कहा कि मैं कलेक्टर साहब से बात करके जो आपके घर का सामान नदी बह कर ले गई है एवं जिसका मकान बह गया पटवारी से सर्वे करवाकर आपको पूरी मदद दिलवाई जाएगी। इस दुख की घड़ी में आपके साथ हूं इस मौके पूर्व जनपद अध्यक्ष मेघनगर कालू सिंह नलवाया ,पूर्व सरपंच रमेश भाई ,विधायक प्रतिनिधि मसुल भूरिया ,मुस्लिम समाज सदर हसमतुल्लाह खान, विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार कादर शेख,जावेद खान, इमरान खान, रियाज खान , जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोइनुद्दीन, शहर अध्यक्ष आनंद चौहान, पूर्व पार्षद अफसाना शेख आदि सभी लोगों ने वीर सिंह भूरिया का आभार माना ।
Post a Comment