संपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल इंदौर में आयोजित 20वीं डिस्ट्रिक्ट रेनबुकान कराटे चैंपियनशिप-2024 में अल-हिरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, समूह काता में 21 गोल्ड, 05 सिल्वर, 01 ब्रॉन्ज़ सहित 27 मेडल और एकल काता में 2 गोल्ड, 3 सिल्वर सहित 5 मेडल मिलाकर कुल 32 मेडल्स हासिल कर स्पर्धा में ओवर आल चैंपियन का खिताब हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में इंदौर डिस्ट्रिक्ट के 44 स्कूलों के 337 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कामयाब खिलाड़ियों को श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विकास शर्मा, मास्टर ट्रैनर डॉक्टर सईद आलम, याक़ूब मेमन, नवाज़ गौरी ने सर्टिफिकेट और मेडल्स से सम्मानित किया। खिलाडियों ने मास्टर सईद आलम, कोच सुमित्रा चंद्रवंशी, जावेद खान, सोफिया अहमद से ट्रेनिंग हासिल की। खिलाड़ियों की अभूतपूर्व कामयाबी पर डायरेक्टर याक़ूब मेमन, वसीम एहमद, सीमा एरेकर, अमानुल्लाह मेमन, शाहिद रज़ा, अबुज़र गौरी, सहित सभी टीचर्स ने बधाई दी।
Post a Comment