अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद, महिला परिषद एवं तरुण परिषद का दो दिवसीय विराट राष्ट्रीय संयुक्त सम्मेलन दिनांक 28 वह 29 सितंबर को परम पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुररिश्वरजी महाराज साहब की पॉवन निश्रा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़, राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढ़ा व प्रदेश अध्यक्ष मोहित तातेड़ के नेतृत्व में पेपराल गुजरात में हो रहा है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संगठन उद्घोष यात्रा निकालते हुए जगह जगह जाकर सदस्यों को आमंत्रित कर रहे है। यात्रा का समापन 22.9.2024 को थांदला में संपन्न हुआ। जानकरी देते हुए नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय सह मंत्री रुपेश पोरवाल ने बताया कि प्रदेश संगठन ने पूरे प्रदेश में स्थानीय पदाधिकारियों के माध्यम से हर ज़िलें में व विकास खण्ड में जाकर परिषद से जुड़े सभी सदस्यों व स्थानीय श्रीसंघ को राष्ट्रीय अधिवेशन में पधारने का आमंत्रण देने का दायित्व सौंपा था जिसके अंतर्गत परिषद के संरक्षक उमेश पीचा, रोहित व्होरा के साथ मिलकर उन्होंनें झाबुआ अंचल में सारंगी करवड़ व बामनिया में परिषद परिवार व श्रीसंघ के महानुभाव को अधिवेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। इसी के साथ थांदला में साधारण बैठक बुलाकर आगामी 28 व 29 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या पेपराल ले जाने की रूपरेखा बनाई गई ।
Post a Comment