अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
नानपुर । नगर में श्रावण मास में भगवान शिव के प्रति निष्ठा और आस्था का सैलाब प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देखा गया । नानपुर के सर्व हिंदू समाज की मातृ शक्तियों द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
नानपुर से 12 किमी दूर ढोलिया जिला धार स्थित प्रसिद्ध ईश्वर महादेव मंदिर के पवित्र कुंड से जल लेकर महादेव का पूजन अभिषेक के बाद सभी ने अपनी कावड़ में उक्त कुंड से जल भरा। बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए ,कंधो पे कावड़ के साथ मातृ शक्ति,और युवतियां ,बच्चे मधुर मधुर भजनों की धुन पर थिरकते हुए भगवान भोलेनाथ के भजन गाते पैदल चल रहे थे। स्थानीय के बी रोड पर स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर पर मातृ शक्तियों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक करने के पश्चात नगर के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। इस हिंदू मातृ शक्ति की कावड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में विशाल कावड़िया नानपुर सहित आस पास के क्षेत्र से उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुई। सभी कावड़ियों ने स्थानीय शिवालय पर जलाभिषेक करने के पश्चात अपने-अपने क्षेत्र के भी शिवालय में भी जलाभिषेक किया।
उक्त कावड़ यात्रा का नगर के सभी समाज वर्ग, धर्म के लोगों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर भव्य पुष्प बरसा कर जगह-जगह स्वागत किया। हिंदू मातृशक्ति की कावड़ यात्रा में राठौड़ समाज के युवा संगठन और मातृ शक्ति द्वारा कावड़िऐ के लिए फलाहारी स्वल्पाहार केले खिचड़ी,चाय एवं अलग-अलग स्थान पर शीतल पेय की व्यवस्था में सहयोग किया गया। अंत में सेजगांव रोड़ स्थित श्रीमहाकाल मंदिर पहुंचकर पवित्र जल भगवान शिव पर अर्पित किया गया। जहां अभिषेक पूजा पाठ एवं आरती हुई। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।
Post a Comment