Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।

आलीराजपुर । जिले के जोबट शहर में स्व.ठाकुर श्री मनोहर सिंह जी पवार की पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 45 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ रक्तदान समिति के  सदस्य कपिल राठौड़ ने बताया कि वरिष्ठ माताजी नेत्रदानी स्व. ठाकुर मनोहर सिंह पवार के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक अलीराजपुर स्टॉफ द्वारा  शासन के के नियमों का पालन करते हुए किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों सहित 45 लोगों ने अपना अमूल्य रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति की अहम भूमिका रही कुल  28 मातृशक्ति ने रक्तदान किया तथा 17 पुरुष ने रक्तदान किया  अधिकतर मातृशक्तियो  ने  पूरे उत्साह से पहली  बार रक्तदान किया , आयोजन में रक्तदान  जिला अस्पताल अलीराजपुर ब्लड बैंक ,ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट  मातृशक्तियो का विशेष सहयोग रहा I 

रक्तदुत समिति सदस्य अश्विन नागर और टीम   ने बताया आये दिन विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल अलीराजपुर  में रक्त की बहुत आवश्यकता होती रहती है रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। समाज के रक्तदुत कपिल राठौर ने पगड़ी रस्म में पीड़ित मानवता सेवार्थ के लिए  परिवार को इस आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।बता दें यह अलीराजपुर जिले में पगड़ी रस्म में 63 वा और ठाकुर समाज जोबट का 1 ला रक्तदान शिविर है जो पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप आयोजित किया गया।स्व.श्री ठा. मनोहर सिंह पवार के परिवारजनों ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया एवं प्रशस्ति पत्र व  उपहार से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में आये सभी  लोगो से रक्तदान एवं नेत्रदान करने का आह्वान एवं निवेदन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post