Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

आलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर पर खंडवा बड़ौदा मार्ग पर स्थित विशाल साईंधाम परिसर में गुरु पूर्णिमा एवं साई मंदिर स्थापना का आठवां महोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय होगा । साईं सेवा समिति द्वारा संचालित साईंधाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी धूमधाम से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए समिति द्वारा सभी तैयारी की गई है ।

समिति के प्रदीप क्षीरसागर और देवेंद्र वाणी शुभम ने बताया कि उक्त दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन 20 जुलाई शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से साई बाबा का अभिषेक, पूजन , श्रंगार , हवन, आरती के साथ दिनभर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। जिसमें नानपुर सहित आसपास के श्रद्धालु दर्शन व पूजन के लिए उपस्थित रहेंगे। शनिवार को ही श्रीराम मित्र मंडल नानपुर द्वारा संगीतमय  सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन रात्रि 8:00 बजे से साईंधाम परिसर पर आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए मंदिर समिति द्वारा स्टेज सहित विभिन्न व्यवस्था की गई है। अगले दिन 21 जुलाई रविवार गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह से अभिषेक, पूजन,श्रंगार, आरती के बाद प्रातः 9:00 बजे गांधी चौराहा स्थित छोटे साईं मंदिर में आरती के बाद बाबा की पालकी एवं शोभायात्रा नगर भ्रमण पर निकलेगी ।जिसमें विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य करते हुए श्रद्धालु बाबा के जयकारे के साथ  भ्रमण करेंगे। यात्रा का जगह जगह तोरण द्वार लगाकर  स्वागत ,पूजन किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे यात्रा बड़े साईं मंदिर पर पहुंचेगी । जहां महाआरती व प्रसादी का वितरण होगा। उसके पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया गया है ,जो शाम 5:00 बजे तक रहेगा।  साथ ही गुरु पूर्णिमा के दिन ही आगुंतक  अतिथियों द्वारा परिसर में "एक पौधा मां के नाम" कार्यक्रम के तहत पौधारोपण भी किया जाएगा । अब तक नानपुर क्षेत्र में हुए नेत्रदानियों के परिवार को सम्मानित भी किया जाना प्रस्तावित है। ज्ञात हो की साई सेवा समिति द्वारा वर्ष भर अनेक सेवा प्रकल्प का आयोजन साई धाम परिसर में किया जाता है ।जिसमें रक्तदान शिविर ,पर्यावरण संवर्धन को लेकर के पौधारोपण, शैक्षणिक कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन नियमित किया जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन नानपुर सहित अलीराजपुर, जोबट, कुक्षी , आंबुआ, आजाद नगर सहित दूर दराज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजन दर्शन एवं अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचते हैं। समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था पूर्ण की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post