अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । सफलता पाने के लिए अनेक मार्ग निर्धारित है, लेकिन सभी अर्थों में सर्वोच्च सफलता पाने के लिए सतत और निरंतर प्रयास सबसे सुंदर मार्ग है। उपरोक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी अलीराजपुर अर्जुनसिंह सोलंकी द्वारा आलीराजपुर जिले की शासकीय हाई स्कूल फाटा में व्यक्त किए गए।
उल्लेखनीय है, की स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विद्यालयों में भविष्य से भेंट नामक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोलंकी ने छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनके भविष्य के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया।इसी प्रकार खण्ड शिक्षा अधिकारी अलीराजपुर नरेंद्र भारद्वाज ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानपुर में उपस्थित होकर छात्राओं से चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया । दोनो कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं पालकों और छात्र छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।
Post a Comment