Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

ग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट्स ।

आलीराजपुर  ।  जिला पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा बढे स्तर पर मोबाईल गुम होनें संबंधी प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये सॉयबर पुलिस टीम को गुम मोबाईलों को खोजने हेतु निर्देशित किया गया था । निर्देशानुसार अलीराजपुर सॉयबर पुलिस टीम के द्वारा आवेदकों के गुम हुए मोबाईलों को ट्रेस करने हेतु "ऑपरेशन हेलो" अभियान की शुरूआत की गई थी, जिसमें पूर्व में 318 से भी ज्यादा मोबाईल ट्रेस किये जाकर आवेदकों को सूपूर्द किये गये थे । इसी के अगले क्रम में मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशन में साइबर सेल की टीम द्वारा "ऑपरेशन हेलो" के तहत गुमे हुए मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर कुल 55 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए,  जिनकी अनुमानित कीमत 7,75000 । उक्त मोबाईल आवेदकों को बुलाकर उन्हें प्रदान किये गये। मोबाईल प्राप्त आवेदकों के द्वारा इस संबंध में खुशी जाहिर करते हुये अलीराजपुर पुलिस की ऑपरेशन हेलो योजना को पुलिस की अच्छी पहल करना बताया, जिसका उनके द्वारा स्वागत किया गया । उक्त कार्य में अलीराजपुर की तकनीकी सायबर पुलिस टीम सदस्य प्र0आर0 दिलीप चौहान, आर0 राहुल तोमर एवं आर0 प्रमोद भयडीया का सराहनीय योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post