Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट् ।

अलिराजपुर। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कृषि आदान विक्रेता संघ उज्जैन के जिला कार्यालय दौलतगंज उज्जैन पर 26 जनवरी को वरिष्ठ व्यवसायी जवाहर जैन के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष लेखराज खत्री ने झण्डा वंदन किया। इस अवसर पर कृषि आदान विक्रेता संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय सचिव संजय रघुवंशी, अमन खण्डेलवाल, योगेश खण्डेलवाल, विपिन जैन पाटनी,राजेश बंसल , मोहन राचवानी , किशोर चौकसे, इंदरसिंह आंजना , मनीष आचार्य, दीपक निर्वाणी,धर्मेन्द्र पटेल, आकाश यादव,आशीष चावड़ा, हरीश निर्वाणी ,जौहर हुसैन, राकेश श्रीवास्तव,सुभाष राजवानी , विनय जैन,हेमन्त खत्री,दिलीप चन्द्रवंशी,धर्मेश कटारिया,अश्विन रघुवंशी, शिवनारायण प्रजापति, नरेंद्र सिंह बैस सहित अनेक विक्रेता साथी एवं उज्जैन क्षेत्र के विभिन्न कम्पनीयो के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post