Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से सिटी रिपोर्टर रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट।

इंदौर । बुरहानी तंजीम कमेटी और बुरहानी गार्ड्स इंदौर डिवीज़न_३ द्वारा शहर की साई पैराडाइज कॉलोनी में आमिल साहेब जनाब शैख फखरुद्दीनभाई कुक्षीवाला के मुख्य आतिथ्य में, एवम्  मनजीतसिंहजी अरोरा के विशेष आतिथ्य में गणतंत्र दिवस की 75_वि वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। बुरहानी मोहल्ला तंजीम जमात के सेक्रेट्री नजमुद्दीनभाई मुखिया ने उक्त जानकारी देते हुवे बताया कि प्रतिवर्सानुसार इस वर्ष भी बुरहानी मोहल्ला साई पैराडाइज में राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया । 

आयोजन की शुरुवात अब्देअली कुक्षी वाला ने कुरआन शरीफ़ की तिलावत से की, पश्चात झंडावंदन अतिथि जनाब शैख फखरुद्दीनभाई,और  मंजीतजी द्वारा किया गया। बुरहानी गार्ड्स स्काउट डिवीजन_3 इंदौर ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत की धुन के साथ झंडावंदन किया गया।इस अवसर पर समाज के हकीमुद्दीनभाई कोशर , शाकिर भाई इज़ी ,मु. अब्बासभाई महूवाला, हुसैनभाई लाईटवाला, सैफुद्दीनभाई तराना, मुफद्दलभाई होसंगाबादवाला उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हुसैनभाई महूवाला ने और आभार ज्ञापन नजमुद्दीन मुखिया ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post