Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोट 

झाबुआ । दिनांक 11 जनवरी की शाम को मृतक सुनील की मृत्यु सांप काटने से हुई। उसके पश्चात दिनांक 12 जनवरी को मृतक के परिवार वालों ने उसकी लाश को  सेना भूरिया के घर के बाहर जाकर रख दी और पैसों की मांग करने लगे।  सुचना  से वरिष्ठ अधिकारियो पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे  एवं एसडीओपी  रविंद्र राठी को अवगत कराया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा तत्काल  सेना भूरिया के घर के बाहर जाकर उक्त लाश को उठाकर पीएम करवा कर उसका अंतिम संस्कार करवाया गया। मृतक सुनील की लाश को सेना भूरिया के घर के बाहर रखने पर एवं विवाद कर पैसों के मांग करने पर फरियादी की सुचना पर से थाना काकनवानी पर  अपराध क्र.426/23 धारा 294,506, 327,384,297,147भादवि का पंजीबद्ध  किया गया। 

उक्त घटना में संलिप्प्ट आरोपियों को थाना काकनवानी की पुलिस टीम के द्वारा  दिनांक  17/01/2024 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कल्पेश पिता नेमा जाती अड़ उम्र 24 वर्ष निवासी पिपला ढेबर सुरमल पिता हरका जाती अड़ उम्र 34 वर्ष निवासीगण पिपला ढेबर सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों थाना प्रभारी तारा मण्डलोई SI दशरथ सिँह मंडलोई HC 59 जितेंद्र रावत HC44 लोकेंद्र नायक C208सुचना संकलन  राहुल देव बर्मन C682 कमल जमरा  552 महेश प्रजापत सायबर सेल झाबुआ का रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post