Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट्।

नानपुर। श्रीराम मंदीर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे नानपुर मे श्रीराम कथा का भव्य आयोजन सर्व हिंदू समाज की महिला मंडल द्वारा बडचौक पर किया जा रहा है। श्री राम कथा का शुभारंभ नगर के राममंदिर से शोभायात्रा के रूप मे नगर के राम चौक,मस्जिद मोहल्ला,सदर बाजार होते हुए कथा स्थल बड़ चौक पहुँची। शोभायात्रा मे सेकड़ो राम भक्त एवम् महिलाए शामिल थी । नगर मे ढोल बाजो के साथ रामधुन व राम के जयकारे के साथ कथा स्थल पहुँचे जहा कथा का शुभारंभ पंडित कमलेश नागर के मुखरविंद से किया गया। पंडित नागर द्वारा व्यास पीठ से कथा मे कहा की रोज रामायण का एक पृष्ठ स्वम् व बच्चो को पढाना चाहिए, जिससे बच्चो को धर्म का ज्ञान प्राप्त हो सके। उन्होंने माता बहनो से आग्रह किया की इन टीवी सिरियलो को देखने की बजाय रामायण का पाठ करे । राम नाम भजने से सारे पाप नष्ट हो जाते है। आप श्री ने कहा की आजकल माता बहने अनुपमा धारावाहिक का बेसब्री से इंतजार करती है, जिसे देखने के लिए घर का काम शीघ्र निपटाती है। 

उन्होंने प्रथम दिवस की कथा मे गुरु की महत्ता बताते हुए कहा की जीवन मे गुरु का होना आवश्यक है, अगर जीवन मे गुरु नही होता तो समा्ट चंद्रगुप्त चाणक्य को गुरु नही बनाते। जब हम अंधकार मे भटक रहे होते है तब गुरु प्रकाश की और ले जाता है। सत्संग धरमात्मा को परमात्मा बना देता है। उन्होंने सनातनी माता बहनो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आपने रामकथा का आयोजन कर आज प्रभु की लीला सुनने का अवसर दिया। कथा मे कभी खाली हाथ नही जाना चाहिए, अर्थात किसी का हाथ पकड़कर लाना चाहिए। कथा मे भगवान् राम के जन्म के बारे मे विस्तार से बताया। कथा मे पानी का सहयोग मुस्लिम भाई मेहबूब पठान की और से व चाय के लाभार्थी बोहरा समाज के किराना व्यापारी हुंजेफा मर्चेंट रहे। अंत मे आरती पश्चात प्रसादी महिला मंडल की और से वितरित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post