Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट

झाबुआ । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 05 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं।  इस हेतु प्रमुख सचिव म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में मंडल की हाई एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2024 के सफल संचालन हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग ली गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परीक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत करवाया गया। 

माशिम द्वारा परीक्षा हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिनमे केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति रेंडमाइजेशन से को जायेगी तथा प्रश्र पत्र प्राप्ति के पश्चात केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष  में परिवर्तन सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल की अनुमति उपरांत ही किया जा सकेगा।  प्रश्न पत्रों की डबल पैकिंग की गई हैं। प्रश्न पत्रों के बॉक्स केंद्रवार तिथिवार तैयार किए गए हैं। तथा इस बार प्रश्नपत्र केंद्राध्यक्ष के कक्ष में ना खोलकर सीधे परीक्षा कक्ष में खोले जायेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएंगी। कलेक्टर प्रतिनिधि एप्प के माध्यम से थाने/ केंद्र पर उपस्थित होकर निर्देशानुसार थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने तथा परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। तथा परीक्षा तिथि को प्रातः 10 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर परीक्षा सुचारू रूप से प्रारंभ होने के उपरांत ही परीक्षा केंद्र छोड़ेंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति एवं मॉनिटरिंग की निगरानी एप्प के माध्यम से की जाएंगी। परीक्षा तिथियों में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं संलग्न कर्मचारियों/ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल उपयोग या लाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार की रिपोर्टिंग मोबाइल फोन से नहीं को जायेगी। परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध व अन्य के साथ म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937  के तहत कार्यवाही की जाएंगी। इस दौरान जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेखा राठौर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post