Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला ।  स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अन्तर्गत 01 अक्टूबर, 2023 को गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य की एक मुहिम चलाकर भारत को स्वच्छ बनाना है । इस मुहीम को लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए और साफ़, स्वस्थ और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए हम सब संकल्पबद्ध है। क्योंकि मनुष्य जीवन के लिए साफ – सफाई बेहद महत्वपूर्ण है। देशवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने और जितना हो सके अपने देश प्रदेश एवं नगर को साफ बनाएं रखने हेतु, लोगों को खुले में शौच करने से रोकना है व उन्हें आसपास की साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करना भी है । हमें सर्वप्रथम यह निश्चित करना होगा की स्वच्छता किसी व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी नही है इस पुनीत कार्य हेतु सामुदायिक भागीदारी पर अधिक ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है अपने आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने की आवश्यकता है जिसमे स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थानीय क्षेत्रों में जनता के बीच स्वच्छता हेतु स्वच्छता पखवाडा में सभी को स्वच्छता के प्रति सचेत करना एवं जागरूकता लाना एवं उन्हें इस बात से अवगत करवाया जाना अत्यंत आवश्यक है की गंदगी से ही बीमारियां जन्म लेती हैं यदि हम स्वयं के साथ साथ अपने आसपास सफाई रखेंगे तो हम अपने परिवार को खुशहाल रख पाएंगे । हमें इस कार्य को इसी तरह सदेव निरंतर रखने एवं अपने आस पास की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु संकल्पित होना होगा की हम स्वच्छता हेतु हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे । हम न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे । इस कार्य हेतु हमें सबसे पहले स्वयं से , हमारे परिवार से, मोहल्ले से,  शुरुआत करना है । स्वच्छता हेतु बढ़ाया गया हमारा हर एक कदम पूरे भारत के साथ नगर को  स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में मदद करेगा । आज के इस स्वच्छता ही सेवा अभियान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तरुण जैन, नगर परिषद् अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल कुमार जैन, मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, उपाध्यक्ष पंकज राठोड, पार्षद धापू वसुनिया, लीला डामोर, जीतेन्द्र मोरिया, समर्थ उपाध्याय, माया सचिन सोलंकी, ज्योति जीतेन्द्र राठोड, अखिल वोहरा, राजू धानक, संदीप डामोर, भूमिका आशीष सोनी, जगदीश प्रजापत, नसीम बानो फरजमान खान, वंदना सुधीर भाभर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी गनेश उपाध्याय, स्वच्छता निरीक्षक गौरंक सिंह राठोर , दरोगा टीटीया देवदा, सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , निकाय सफाई संरक्षक आदि उपस्थित थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post