अग्री भारत समाचार से जुनेद हुसैन की रिपोर्ट ।
इंदौर । मध्य प्रदेश में आगामी महीने में चुनाव होने है और कांग्रेस ने अभी तक लिस्ट जारी नही की है और खबरे मिल रही है कि पिंटू जोशी का नाम सबसे आगे चल रहा है । वही उनके भाई अश्विन जोशी का नाम भी चल रहा है । पर लोगो की और युवाओ की पसंद पिंटू जोशी बन रही है।जैसे ही चुनाव नजदीक आए की पिंटू जोशी मैदान में नज़र आ रहे है। पिंटू जोशी ने कहा पार्टी मुझे टिकट देगी और में जीत कर दिखाऊंगा अब आलाकमान देखते है किसको टिकट देती है।और पिंटू जोशी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नज़र आ रहे है । पिंटू के चाहने वालो की संख्या भी काफी है कुछ दिन पहले पिंटू का जन्मदिन पर भी काफी लोगो ने उन्हें बधाई दी थी।
Post a Comment