अग्री भारत समाचार से डा. संतोष वाधवानी की रिपोर्ट।
इंदौर। मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकाण्ड शोध संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता डॉ,संतोष वाधवानी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पं,संतोष भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में 7 व 8 अक्टूबर को वेदांग ज्योतिष महोत्सव का आयोजन नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने होने जा रहाह है। इस आयोजन में देश-विदेश से पधारे ख्याति प्राप्त ज्योतिष वास्तु, हस्त रेखा, यंत्र-मंत्र-तंत्र, रत्न एवं कर्मकाण्ड के करीब 250 विद्धवान सम्मलित होंगे। जो अपने-अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे और आमजनों को नि:शुल्क परामर्श भी देंगे। आयोजन समिति ने बताया कि इस आयोजन में दिल्ली से पं. शुभेष सरमन, के.के. स्वामी, कपिल महाराज, जॉय बेनर्जी, अहमदाबाद से मीता जानी, महेन्द्र पाण्ड्या,भोपाल से डॉ. हेमचन्द्र पाण्डेय, के.आर. उपाध्याय, गौतम गुरुजी, पं. राजेश दुबे, डॉ. विद्या भूषण सिंह, मुंबई से पं. विनोद शास्त्री, डॉ. हिना ओझा, राजस्थान से डॉ राघव जी भट्ट,डॉ. ए.के शर्मा, आचार्य जगदीश, प्रकाश जी, पं. रमेश भोजराज द्विवेदी, बेंगलुरु से दिपीका जैनी, मनीष रावत, कोलकाता- संतोष लोहिया, एवं अन्य प्रांतों से भी ज्योतिरविदों की आने की सूचना है। इंदौर व समस्त प्रदेश के जिलों से भी ज्योतिषी इस आयोजन में सम्ममिलीत होंगे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि महार्षि पाणिनि संस्कृ त एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति , विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति , एमबीआईयू के कुलपति महोदय पूर्व राज्य मंत्री योगेंद्र जी महंत, पूर्व राज्य मंत्री दिलीप जी राज्यपाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित रमेश शर्मा जी एवं शहर के जाने माने वरिष्ठ ज्योतिष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक, डॉक्टर चंद्रभूषण व्यास, समाज सेवी, उद्योगपति , राजनैतिक बंधु सम्मिलित होंगे।
Post a Comment