Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट

मेघनगर । कर्नाटक चुनाव मे काँग्रेस की जीत के बाद मध्यप्रदेश मे।भी काँग्रेस के पक्ष में वातावरण बन रहा है लोग महँगाई से परेशान है और आम लोग भाजपा सरकार की हवाई घोषणाओ में नही आने वाले मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत चेनपुरा में क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने ये कहा यहा उनके नेतृत्व में खाटला बैठक का आयोजन किया गया था । विधायक ने लगातार ग्रामीणो के काँग्रेस की सदस्यता लेने पर कहा कि ये तो अभी शुरुवात है अभी तो कई लोग काँग्रेस में आएँगे । ज्ञात रहे कि मेघनगर विकासखंड के ग्राम चैनपुर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर का गृह क्षेत्र है । पिछले दिनों भी विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा चैनपुरा में मीटिंग  का आयोजन कर ग्रामीणों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई थी । इन दिनों थांदला विधानसभा क्षेत्र में अनेकों ग्रामीण जन कांग्रेस की नीति और रीति से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस में सम्मिलित हो रहे हैं। बुधवार के दिन ग्राम चेनपुरा में खाटला बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अनेकों ग्रामीण जन कांग्रेश की नीति से प्रभावित होकर भाजपा और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है विधायक वीर सिंह भूरिया ने ग्रामीणों को बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में हर महिला को प्रतिमा 1500 सो रुपए एवं 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा साथी पुरानी पेंशन बहाल की जावेगी वही किसानों का कर्जा भी माफ करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता रहेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही जन कल्याणकारी योजना मध्यप्रदेश में लागू की जाएगी साथ ही मध्यप्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री रहेगी व 200 यूनिट का बिल हाफ आएगा।

पूर्व जनपद अध्यक्ष कालूसिंह नलवाया नेवी ग्रामीण जनों को कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने आग्रह किया । बुधवार को ग्राम चैनपुरा के दमेला फलिया मैं बदिया मचार, तोलिया कतिजा, दिनेश कतीजा, तोलू मचार, हकरिया भुरिया, कालू मचार, रपा अड़, राजू भुरिया, जामू भुरिया, राकेश भुरिया ग्राम पटेल, सुकिया भुरिया, कमलेश भुरिया, ग्राम जरात तालाब फलिया नान सिंह डोडियार, संजू डोडियार, तेरी डोडियार पांगला डोडियार,कालू डोडियार,वागु भाई डोडियार आदि ग्रामीण जनों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अली असगर बोहरा, पूर्व जनपद अध्यक्ष कालू सिंह नलवाया, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला युवा कांग्रेसी नेता विक्की डोडियार, अक्षय कामलिया, चैनपुरा के कांग्रेसी नेता मुकेश परमार सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post