Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।

अलीराजपुर। राष्ट्रीय आयुष मिशन मध्य प्रदेश के अंतर्गत  आयुष मंत्री , प्रमुख सचिव व आयुक्त  भोपाल के आदेशानुसार एवं  कलेक्टर अलिराजपुर के निर्देशन में दिनाँक 27 मई 2023 शानिवार को जिला आयुष विभाग अलिराजपुर द्वारा ग्राम नानपुर में  ब्लाक स्तरीय आयुष मेला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ।

दिनांक 23/05/2023 से सोंडवा ब्लॉक के बखतगढ़ से प्रारंभ हुए शिविर प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित हुए, जिस कढ़ी में आलीराजपुर ब्लॉक का शिविर नानपुर ग्राम में आयोजित किया गया । इससे पहले 24/05/23 को बरझर(च. शे.आ.नगर) एवम् बोरी (उदयगढ़), 25/05/23 को जोबट, 26/05/23 को कठ्ठीवाड़ा में शिविर आयोजित हो चुके है । नानपुर में आयोजित होने वाले शिविर का शुभारंभ  अजय पाठक तहसिलदार अलिराजपुर एवं श्रीमती सकरी समरथ मौर्य सरपंच ग्राम पंचायत नानपुर द्वारा धन्वन्तरि भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । शिविर में आने वाले रोगियों को एकात्म अभियान के अंतर्गत योग व ध्यान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। दैनिक जीवन मे आहार उपयोगी श्रीअन्न ज्वार, बाजरा, कोदरी, सांवा, रागी, कुलथी, शुक धान्य, शमी धान्य,फल वर्ग,शाक वर्ग,हरित वर्ग,दुग्ध वर्ग,आदि का उपयोग बता कर लाभ बताए गए। शिविर में आयुष क्योर ऐप के माध्यम से घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन इलाज की व्यवस्था का प्रचार-प्रसार भी किया गया । देवारण्य योजना के अंतर्गत निशुल्क पौधा वितरण भी किया गया । कार्यक्रम में चिकित्सा संपादन का कार्य डॉ. पी एस बघेल,डॉ जितेंद्र मकवाने,डॉ. हितेश मंडलोई, डॉ.वरुण सराफ, डॉ.हितेश सोलंकी आदि द्वारा किया गया,पैरामेडिकल स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा । शिविर में विद्यालय के शिक्षक रामेश्वर वाणी एवं  प्रदीप क्षीरसागर का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉ. वरुण सराफ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post