Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्ला वाला की रिपोर्ट

मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र में मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बुथ स्तरीय कांग्रेश  कार्यकर्ता की बैठक रविवार को संपन्न हुई । इसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख  ने कांग्रेश कार्यकर्ताओं को प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ जीतने की बात बताकर बूथ का मैनेजमेंट कैसे करना है उसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमें बूथ  स्तर पर नामावली के हिसाब से हर एक मतदाता की जानकारी होना चाहिए और किसी तरह का हमारे बूथ पर फर्जी मतदान ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखना पड़ेगा । थांदला विधानसभा के विधायक वीरसिंह भूरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजनाओं हमें हर मतदाता तक पहुंचाना है और कांग्रेस की नीति से अवगत करवाकर कांग्रेस के पक्ष में आने वाले विधानसभा में मतदान करवाना है । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश भर में वचन पत्र देकर कांग्रेस की सरकार बनते ही हर महिलाओं को हर महीने 1500 सो रुपए गैस की टंकी मात्र ₹500 में एवं हर महा 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली बिल हाफ साथ ही किसानों का कर्ज माफ पुरानी पेंशन योजना लागू जैसी अनेकों जन कल्याणकारी योजना सरकार बनते ही लागू की जाएगी जिनकी जानकारी हमें हर मतदाता तक पहुंचाना है । सभा को जिला कमेटी के नवल सिंह नायक, पारसिंह भाई डिंडोर, सेवादल के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेहलोद, जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया, उपाध्यक्ष गौर सिंह भूरिया, पंचायत सदस्य रमिला कालू भूरिया, बहादुर भाई हटीला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उदय सिंह हाडा मैं भी सभा को संबोधित किया ।

इस अवसर पर कांग्रेसी के वरिष्ठ चैन सिंह भाई डामोर, तकेसिंह नायक, सीताराम भाई,पप्पू भाई सेहलोद, मुकेश परमार, भारत सिंह सांखला,  मुकेश भाई मुनिया सरपंच गण कालू भूरिया, जंगला भाई, राकेश भाई, कल सिंह भाई भूरिया, सुभाष डामोर, वासना भाई मेडा़, कालिया भाई भूरिया, हेमचंद भाई वसुनिया, भंवर सिंह भूरिया, दिनेश नायक मंडल अध्यक्ष बूथ कार्यकर्ता सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अली असगर बोहरा द्वारा किया गया व आभार उदय सिंह भूरिया  ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post