Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से आजम राही की रिपोर्ट

धार। पिछले 1 वर्ष से पति-पत्नी में चल रहे मनमुटाव को दारुल कजा धार द्वारा पति पत्नी का आपसी समझौता कराया गया पति पत्नी कि आपसी बोलचाल की वजह से पत्नी पिछले 1 वर्ष से अपने मायके रह रही थी जिसकी सूचना धार शहर काजी द्वारा बनाए गए दारुल कजा के मेंबरों  लगी तो इस मामले को दारुल काजा के द्वारा काउंसिल कराई गई शहर काजी ने बताया कि 5 दिन की काउंसलिंग की गई और दोनों पति पत्नी व उनके मां-बाप की उपस्थिति में समझौता कराया गया पत्नी को अपने पति के साथ रहने के लिए समझा कर भेजा गया । दारुल काजा धार के इस कार्य की सराहना करते हुए पत्रकार आजम  राही की ओर से बेहतरीन मुबारकबाद दी गई आजम राही द्वारा समाज के सभी युवा और वरिष्ट लोगो से अपील की गई है की वे ऐसे मामलो को गंभीरता से ले अगर कहीं पर इस तरह के मामले होते हैं तो जल्दबाजी में कोई फैसला ना  कर दारुल कजा, शहर काजी धार से संपर्क करे जिससे किसी घर परिवार को उजड़ने से बचाया जा सके किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post