अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले के ग्राम बड़ी खट्टाली की श्रीहरी सत्संग समिति द्वारा प्रतिवर्ष होलिका दहन के दूसरे दिन राजस्थान के विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु फाग यात्रा निकाली जाती है । इस वर्ष 23 वी फाग यात्रा में भोले की नगरी मंदसौर पशुपतिनाथ के दरबार में भक्ति रस के साथ ही फुल व गुलाल से फाग उत्सव मनाया गया जिसमें यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के अलावा महेश्वरी समाज मंदसौर के समाज जनों ने फाग उत्सव में भाग लिया यात्रा का अगला पड़ाव सांवरिया सेठ की नगरी सांवरिया जी में रखा गया, जहां पर रात्रि में श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा मधुर मधुर भजनों की प्रस्तुति से हर कोई झूम उठा उसके बाद श्रीनाथजी के दर्शन करते हुए यह फाग यात्रा श्री चारभुजा धाम गढ़बोर राजस्थान पहुंची रात्रि विश्राम के बाद सवेरे ही मंगला आरती दर्शन के बाद भगवान चारभुजा नाथ की पोशाक भगवान के चरणों में अर्पण करी एवं भगवान चारभुजा नाथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई दोपहर में श्रीहरी सत्संग समिति द्वारा भजन संध्या वह फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया श्रीहरी सत्संग समिति के भजन गायक राजू भाई को दे पंकज काबरा के साथ में संगीत कलाकारों में श्री वाहिद चाचा इकबाल भाई एवं श्याम भाई गुप्ता अजय भाई की टीम ने बहुत ही शानदार संगीत के सुरों से फाग गीतों में भक्तों को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया फाग यात्रा के अंतिम चरण में शयन आरती के बाद मीठी मीठी यादों के साथ चारभुजा धाम खट्टाली के लिए फाग यात्रा ने प्रस्थान किया फाग यात्रा में शामिल हुए यात्रियों ने यात्रा मैं आयोजित व्यवस्था के लिए श्री हरी सत्संग समिति के सदस्यों की सराहना की गई उल्लेखनीय है कि इस फाग यात्रा में अलीगढ़ बेंगलुरु अहमदाबाद बड़ोदरा एवं अन्य स्थानों से भी भक्तगण लोग फाग यात्रा शामिल होते हैं एवं फाग उत्सव आयोजन का लाभ लेते हैं । उक्त जानकारी देते हुए नानपुर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ महेंद्र माहेश्वरी (लड्ढा) ने बताया कि प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन मे हजारों की तादात में श्रद्धालु सामिल होते है।
Post a Comment