Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से मनीष जैन की रिपोर्ट ।

नानपुर ।  दाऊदी बोहरा समाज में वर्ष में एक बार नन्हे मुन्ने बच्चो को रोजा कराया जाता है, जिसे मोतिए सवालात के नाम से जाना जाता है! इस रोजे को छोटे बच्चो को कराए जाने पर बहुत ही सवाब माना जाता है! आज के दिन इस रोजे को सम्पूर्ण विश्व में दाऊदी बोहरा समाज के छोटे से छोटे बच्चो से लगाकर बुजुर्गो तक करना फरीजत और बेहद सवाब का माना जाता है! रज्जब माह की 27, तारीख को यह रोजा पुरी आस्था और निष्ठा के साथ किया जाता है । नानपुर ग्राम के भी बच्चो ने भी आज रोजा रखा है.. बच्चो में बेबी हुसैना शब्बीर मर्चेंट, नफीसा हुजैफा मर्चेंट, मोहम्मद ताहा दाऊदी, हुसैना फखरुद्दीन खयडी, हुसैन मुर्तजा मर्चेंट, बतुल इब्राहिम राज, हसन मर्चेंट, रुकय्या शब्बीर लोखंडवाला (धार), सैफुद्दीन मुर्तजा मर्चेंट,अम्तुल्ला मोहम्मद मंडी(कुक्षी), सैफुद्दीन हुसैन इज़ी(बड़वानी), मोहम्मद अज़ीज़ आंबावाला (दाहोद), जैनब लोहावाला(देवास), फातेमा पाटनवाला(देवास), बुरहानुद्दीन शब्बीर लोखंडवाला (धार), सकीना मोहम्मद मारवाड़ी (कुक्षी), उम्मुल बनी मुस्तफा राज, बुरहानुद्दीन जाना, मुफद्दल हुसैन मर्चेंट (टोरंटो), इंशिया मोइज मर्चेंट (पुना), ने भी पुरे दिन 13 घंटे का रोज़ा किया, बच्चो के साथ परिजनों ने  रोजा रख कर सवाब हासिल किया । बोहरा समाज के इन नन्हे मुन्ने बच्चो के रोजा रखने पर नानपुर पत्रकार संघ, समाजसेवी संस्थाओं , बोहरा समाज के वालीमुल्ला शैख अकबरभाई मर्चेंट, मुल्ला कैजारभाई दाऊदी, सज्जाभाई राज, हुसैनी भाई मर्चेंट, मुल्ला हुसैनी राज, शैख शब्बीरभाई नोबल,इकबाल राज, खुजेमा मर्चेंट, शाकिभाई जाना, मुल्ला खुजेमा राज, मोहम्मदी मर्चेंट, फखरीभाई मर्चेंट, शब्बीर खयदीवाला, वरिष्ठ पत्रकार मुल्ला शफकत दाऊदी, ने बच्चो एवम परिजनों को मुबारकबाद पेश करते हुवे, उज्जवल भविष्य की कामना की है!

Post a Comment

Previous Post Next Post