अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दूधेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाना है। इस वर्ष समिति द्वारा मंदिर को भव्य सुंदरता तो दी ही है लेकिन साथ में परिसर व पेड़ पौधों की रंगाई पुताई मंदिर की भव्यता को और सुंदरता को निखारा है। शनिवार प्रातः से ही मंदिर पर शिवरात्रि के उपलक्ष में महा रुद्राभिषेक के पश्चात शाम को महाआरती के साथ साथ श्रद्धालुओं की व्यवस्था हेतु खिचड़ी शरबत प्रसादी जैसी अन्य कई व्यवस्थाएं समिति द्वारा की जा रही है। पिछले कई वर्षों से समिति का कार्य मे सभागीता कर रहे नगर के उद्योगपति एसआर फेरॉ के मालिक बृजेश शर्मा (चुन्नू भैया) द्वारा आयोजन को भव्य रूप देकर श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि का दर्शन एवं लाभ लेने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है । इसी तरह नगर में सुराणा कंपाउंड में तारकेश्वर महादेव शिव मंदिर पर शिव दरबार को सुसज्जित श्रंगार एवं छप्पन भोग का लाभ मिलन एवं संदीप नायक परिवार द्वारा लिया जाता है साथ ही मंदिर लाइटिंग व्यवस्था फरियाल एवं प्रसादी का पूरा लाभ सुरेश चंद पूरणमल जैन (पप्पू भैया) द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है, रात्रि में महा अभिषेक का लाभ प्रवीण कुमार रवि कुमार सुराणा परिवार द्वारा लिया जाता है। इसी तरह गणेश मंदिर पर भी दर्शनार्थी की प्रसादी की व्यवस्था पंकज राँका एवं परिवार द्वारा की जाएगी।
Post a Comment