अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ नौशाद नूर की रिपोर्ट
बुरहानपुर । नगर में पदस्थ अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी एवं एसडीएम दीपक चौहान को मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित करने पर बुरहानपुर के दरगाह ए हकीमी में दोनों अधिकारियों का सम्मान किया गया।दरगाह ए हकीमी की ओर से आयोजित एक समारोह में दरगाह के प्रबंधक शेख शब्बीर ताहिरी और प्रबंधक शेख मुस्तफा भाई द्वारा अगर कलेक्टर सोलंकी और एसडीएम दीपक चौहान का फूल गुलदस्ते और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
दरगाह हकीमी की तरफ से मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने प्रशस्ति पत्र पढ़ कर सुनाया गया।इस प्रोग्राम में दरगाह ए हकीमी के प्रबंधक शेख शब्बीर ताहिरी, उप प्रबंधक शेख मुस्तफा भाई, मुल्ला अदनान भाई, मुल्ला मोहम्मद भाई, मुल्ला हुजैफा भाई, मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, बुरहान भाई उज्जैन वाला, एमागिर्दे के सरपंच अब्दुल शाहिद भाई, हुजैफा भाई मुलायम वाला, पूर्व सरपंच निशरीन अली, पूर्व उप सरपंच मोहम्मद अली, ओम भाई, जियाउद्दीन, धर्मेंद्र मोदी, अशोक लाट आदि शामिल हुए।
Post a Comment