अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । शनिवार को ग्राम पंचायत खजूरी में विशेष ग्राम सभा भाबर फलिया में लोकेंद्र सिह भाबर के घर पर रखी गई । जिसमें उपस्थित सचिव नाहर सिंह मईडा सहायक रोजगार वीरेंद्र देवदा गांव के तीनों पटेल सावन सिंह भाबर कालू सिंह बारिया और भावला बारिया तथा जनपद सदस्य मुकेश भाबर सरपंच रूस माल मईडा उप सरपंच अनु भुरिया सभा अध्यक्ष राहुल चारेल कोटवार खुमान डुट्टा समाज सुधारक वेलू बारिया, लोकेंद्र भाबर, निलेश बारिया, करण भाबर, मुकेश बबेरिया, प्रवीन वसावा, अल्केश वसावा, दीपेश खराड़ी, विजय भाबर, कमलेश भाबर, कैलाश भुरिया, रामचंद्र भुरिया, भिलाजी बबेरिया, भुरा बबेरिया, बापू बबेरिया, मुकेश भाबर, संतोष निनामा, कालू चारेल, तुरपेश डामोर व ग्रामीण जन सभी ने यह संकल्प व निर्णय लिया है की दिनांक 7/01/2023 शनिवार को को इस विशेष ग्रामसभा में शादी में डीजे व अंग्रेजी शराब के ऊपर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा ।
यदि इस प्रतिबंध के खिलाफ किसी ने उल्लंघन किया है तो उसके विरुद्ध तड़वी द्वारा विशेष ग्राम सभा में यह निर्णय लिया है कि ₹ 50000 जुर्माना जिसके घर शादी हो रही है वह देना होगा और यदि गांव में किसी के यहां पर कोई वारदात या चोरी होती है या किसी प्रकार की कोई ग्राम में घटना घटी है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिसके घर शादी हो रही है उसके मालिक की रहेगी इसके पूर्व दिनाक /2/01/2023 को ग्राम बीड मोवड़ीपाडा में विशेष ग्राम सभा रखी गई थी के उसमें भी यही निर्णय लिया गया हैं । ओर सभी ग्रामीण जन थाना थांदला में जाकर के थाना प्रभारी कैलाश चौहान को ज्ञापन दिया और कैलाश चौहान थाना प्रभारी ने यह आश्वासन दिया है कि यदि इसका यदि किसी ने उल्लंघन किया है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि ग्राम सभा का निर्णय सर्वोपरि होता है । ना लोकसभा ना विधानसभा बड़ी सबसे बड़ी ग्राम सभा जय हिंद ।
Post a Comment