अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । दिनांक 07. 01.2023 के करीबन 11.30 बजे थाना रायपुरिया क्षैत्र चौकी झकनावदा अंतर्गत ग्राम कुम्भाखेडी में लीलाबाई पति भेरूलाल लोधा उम्र 55 साल निवासी कुम्भाखेडी एवं उनके रिश्तेदार पुजा पति देवीलाल लोधा, श्यामाबाई पति अमरसिह लोधा के बीच घरेलु बात को लेकर गाली गूप्ता, वाद विवाद हो रहा था। इसी बीच पुजाबाई ने जान से मारने की नियत से अपने हाथ में लिये लठ से लीलाबाई के मुँह जबडे व सिर में मारा व श्यामाबाई ने भी थप्पड-मुक्की से मारपीट की। जिससे लीलाबाई की मोके पर मोत हो गई। जिस पर थाना रायपुरिया पर अपराध क्रमांक 014/2023 धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतिका लीलाबाई का का पोस्मार्टम कराया गया। उक्त हत्या की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रायपुरिया को हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में फरार आरोपीगण पूजा पति देवी लाल लोधा निवासी कुंभा खेड़ी एवं श्यामाबाई पति अमर सिंह लोधा को आज दिनांक 8.1.2023 को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिन्हें रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया । आरोपी को पकड़ने में निरी. राजकुमार कुंसारिया, उप निरी गोवर्धन मावी, उप निरीक्षक दिव्य ज्योति गोयल, उप निरी अशफाक खान, उप निरी महावीर वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक लाखन सिंह भाटी चौकी मोरडूडिया सहायक उप निरी मदन मोहन तिवारी, सहायक उप निरी दिग्विजयसिंह, प्रआर पवन चौहान,मप्रआर लक्ष्मी सालवी चौहान,प्रआर मुकेश सोलंकी,आर सुरेश,आर मुकेश,आर पंकज, आर अनिल आर मनोहर का सरहनीय योगदान रहा।
Post a Comment