Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।

आलीराजपुर । अखिल भारतीय वाणी समाज के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन 15 जनवरी को संपन्न हुआ जिसमें नानपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोहर लाल वाणी सर्वाधिक मतों से निर्वाचित हुए। केंद्रीय  निर्वाचन अधिकारी राहुल वाणी ने इस प्रतिनिधि को बताया की अखिल भारतीय वाणी समाज के वर्ष 2023-2026 के  लिए निर्वाचन प्रक्रिया दिसंबर माह से प्रारम्भ की गई थीं जिसमें 27 दिसंबर को फार्म जमा करने की अंतिम तारीख थी जिसमें समाज से  मनोहर लाल वाणी नानपुर,  जगदीश वाणी निवाली भूरालाल वाणी जोबट ने फार्म जमा किए गए जिसमें से भूरालाल वाणी द्वारा फार्म वापसी की दिन अपना फार्म वापस ले लिया गया। शेष दो उम्मीदवारों के बीच 15 जनवरी को ऑनलाइन पद्धति से पहली बार समाज में चुनाव संपन्न हुए जिसमें नानपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल रमण लाल वाणी सर्वाधिक मतों से निर्वाचित हुए। इस ऑनलाइन पद्धति से हुए निर्वाचन में जोबट, आलीराजपुर, निवाली, बड़वानी, अहमदाबाद, दोहद, सूरत,कवाट, छकतला, छोटा उ दयपुर, पानसेमल, कुकरमुंडा, कुक्षी सहित अनेक स्थानों से समाज जनो द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। श्री वाणी ने जानकारी देते हुए कहा की इस निर्वाचन की प्रक्रिया में विवाहित पुरुषो को ही मतदान की पात्रता रखी गई थी। कुल 1120 मत में से 907 मत पड़े जिसमें से सार्वाधिक मत मनोहरलाल वाणी ने प्राप्त किए। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद उनके मित्रो सहित समाज जनों  व अन्य समाज द्वारा बधाई प्रेषित की गई । समाजिक परिवेश में विविधता के साथ नए सृजन कार्य हमारी प्राथमिकता रहेगी। समाज को नई दशा व दिशा देने हेतु परस्पर आपसी सहयोग से वृहद कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जाएंगे। समाज को आधुनिक विचारों के साथ हमारी मूल संस्कृति का समावेश कर समाज में नवीनता लाना प्राथमिकता रहेगी। निर्वाचन से जुड़े सभी चुनाव अधिकारी सहित सभी समाज जनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं।मनोहर लाल वाणी नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिल भारतीय वाणी समाज ।

Post a Comment

Previous Post Next Post