अग्रि भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
नानपुर । कुछ दिनों पहले नानपुर मे पेट्रोल पम्प के पास परियोजना कालोनी से एक पिकअप जिसमे 26 क्विंटल कपास भरा हुआ अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए थे ।जिसकी रिपोर्ट थाना नानपुर पर पंजिबध्द कर अज्ञात बदमाश की तलाश की गई। आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन मे sdop नीरज कुमार नामदेव के नेतृत्व मे अज्ञात बदमाश की तलास हेतु टीम गठित की गई । टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी नानपुर भूपेंद्र खरतिया, द्वारा किया गया टीम मे सउनि मंजीत कुमार, सउनि बाबूलाल गहलोत, आर. गजेंद्र, आर. विनोद, आर. राकेश, आर. जितेंद्र, साइबर आर. विशाल, प्रमोद के सहयोग से चोरी गए पिकअप वाहन और कपास आरोपी को दिनांक 5.1.2022 को गिरफ्तार कर कब्जे से जप्त कर करीब छ: लाख पचीस हजार रुपये की संपत्ति जप्त की गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा नानपुर थाने की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र खरतिया और उनकी टीम को पृथक से नगद इनाम देने की घोषणा की है।
Post a Comment