अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने शनिवार के रोज दाऊदी बोहरा समाज थांदला के आमील साहब शेख सैफुद्दीन भाई से मुलाकात कर चर्चा की गई । आमिल साहब ने दाऊदी बोहरा समाज के कब्रिस्तान थांदला में चल रहे कार्य के बारे में विधायक वीरसिंह भूरिया को अवगत करवाया। साथ ही विधायक निधि से कार्य को पूर्ण करवाने के लिए कहां गया। विधायक वीरसिंह भूरिया ने आमिल साहब को उक्त कार्य को विधायक निधि से पूर्ण करवाने के लिए आश्वस्त किया । इस अवसर पर दाऊदी बौहरा समाज के आमिल साहब व समाज जन ने विधायक वीर सिंह भूरिया का शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया ।
इस अवसर पर मेघनगर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्सिंग भाई डिंडोर थांदला के आईटीसीएल के सम्मी खान भी मौजूद थे। दाऊदी बोहरा समाज के मुल्ला मुर्तुजा भाई कल्याणपुरा, वाला मुस्ताअली भाई, काईद भाई, सैफुद्दीन भाई डोकड़वानी, हकीम भाई मसकाती भी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Post a Comment