अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
नानपुर । आलीराजपुर जिले के नानपुर मे क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा की गोरव यात्रा शुक्रवार को पहुंची ,जिसका नानपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का भाजपा कार्यकर्ता सहित स्कूली बच्चो ने भी ढोल मादल के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया गया।यात्रा वालपुर से अजंदा,राजावत होते हुए नानपुर पहुंची।यात्रा मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
यात्रा मे भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संतोष परवल ,प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिह चौहान,पूर्व जिला अध्यक्ष वकीलसीह ठाकराला, भादू पचाया,मण्डल अध्यक्ष मनसिह्न तोमर,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चौहान सम्मलित हुई ।यात्रा को नानपुर गांधी तिराहे पर भाजपा कार्यकताओं सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।पूर्व सरपंच समरथ मौर्य ,सावन मारू, पूर्व उपसरपंच जितेंद्र प्रसाद वाणी,डिंपू राठौर, सरपंच सकरी मौर्य, राजू चौहान, भलसिंह, मेहताब, कनेश, शैलेंद्र वाणी, मण्डल अध्यक्ष मन सिंह तोमर मैहर भाई विवेकानंद गुप्ता,गोलू राठौर ,राजेश राठौर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।गौरव यात्रा के स्वागत के समय टंट्या मामा बिरसा मुंडा के सहित भारत माता के जयकारों से अंचल गुंज उठा ।यात्रा नानपुर से जोबट की ओर प्रस्थान की गई।
Post a Comment