अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
काकनवानी । दिनांक 30 नवंबर 2022 को थाना काकनवानी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मदरानी से काकनवानी तरफ दो लडके मो.सा. से आ रहे है, जिसमें से एक के पास काले रंग की RTR TVS अपाचे मो.सा. है व एक के पास काले रंग की हिरो स्पलेंडर प्लस गाडी है। उक्त दोनो मो.सा. चोरी की है। मुखबीर की सूचना पर थाना काकनवानी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुकराम पिता रम्मु भुरिया उम्र 19 साल निवासी खटामा, कमेश पिता मलसिंह अमलियार उम्र 23 साल निवासी खटामा को पकडा। आरोपी सुकराम पिता रम्मुभुरिया निवासी खटामा से काले रंग की RTR TVS अपाचे मो.सा. किमती 50,000/- रु. व आरोपी कमेश पिता मलसिंह अमलियार निवासी खटामा से हिरो स्पलेंडर प्लस गाडी किमती 40,000/- रु. को जप्त की गई। जप्त सामग्री काले रंग की RTR TVS अपाचे मो.सा. किमती 50,000/- रु. हिरो स्पलेंडर प्लस गाडी किमती 40,000/- रु. कुल किमती 90,000/- रू.है। संपुर्ण कार्यवाही में थाना काकनवानी प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठोड, , एएसआई प्रेमसिंह भुरिया, प्र.आर. 44 लौकेन्द्र नायक, प्र.आर.202 महेन्द्र, आर.469 दिनेश, आर. 443 राहुल, आर. 451 मनीष, आर.121 शिवम, आर. 649 प्रकाश व प्र.आर. 103 महेन्द्र नायक का योगदान रहा।
Post a Comment