Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।

अलीराजपुर । जिले के नानपुर में मुख्य मार्ग बस स्टैंड से लेकर गांधी तिराहे तक का भूमि पूजन विगत 4 वर्ष पूर्व क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान वर्तमान जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकरला  व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस मार्ग का भूमि पूजन किया गया था। वह सड़क विगत 5 वर्ष पूर्व भी पूर्ण नहीं होने की शिकायत नानपुर स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करने आए सांसद महोदय को मिशाबंधी ओमप्रकाशजी नागर, सीतारामजी वाणी,घनश्यामजी माली आदि ने इस मार्ग को बनाने के लिए सांसद महोदय को अवगत कराया आपको बता दें कि यह भूमि पूजन सांसद महोदय का तत्कालीन सांसद चुने जाने के बाद पहला भूमि पूजन था जो अधिकारियों वह नेताओं की मनमानी के चलते अभी भी पूर्ण नहीं हुआ ।

इसके चलते बारिश व आए दिन यहां पर कीचड़ व धूल मिट्टी से दुकानदार सहित आम जनता परेशान हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण की राशि भी आहरण की जा चुकी है ग्रामीणों की बड़ी मन्नतों के बाद सड़क की राशि स्वीकृत हुई थी वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई यह सड़क डिवाइडर बस स्टेंड से गांधी तिराहे तक बनना था जो लगभग 30 लाख रुपये की राशि आई थी  पूर्व सरपंच सावन सिह मारू के कार्यकाल में निकाली गई है

सचिव कालू  राठौड़ अभी तक पंचायत के उक्त सड़क निर्माण की राशि लगभग शेष 85 हजार पड़ी हुई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post