अग्रि भारत समाचार से कुतुबुद्दीन बोहरा की रिपोर्ट
बरझर । दाऊदी बोहरा समाज द्वारा पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलैह वसल्लम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। रिमझिम बारिश के बीच शुक्रवार सायं 5 बजे नगर में सोसायटी से चल कर भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें काफी संख्या में बोहरा समाजन मौजूद रहे। समाज के आमिल साहब शेख अलीअसगर शेख हुसैन भाई हैदरी की सदारत में जुलूस निकला। उन्होंने बताया समाजजन मिलाद शरीफ बड़ी ही शानो, शौकत से मनाते हैं और खुदा की इबादत कर दुआ करते हैं। सभी लोगो के साथ मोहब्बत, भाईचारे से मिलते हैं। जुलूस बरझर सोसायटी से निकलकर पंचाल मोहल्ला बौहरा मस्जिद प्रजापत मोहल्ला पंचायत बस स्टैंड से होकर बौहरा मस्जिद पर समापन हुआ। जुलूस में भाभरा से आए नजमी स्काउट बैंड ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और बरझर सरपंच हीमसिंह बारीया बरझर चौकी प्रभारी जयराम वसुनिया एवं बरझर जनपद सदस्य कालू वसुनिया मोजुद रहे।
इस दौरान समाज के मुल्ला फखरुद्दीन हरहरवाला, हुसैनी भाई काशीदवाला, काइदभाई बारियावाला, मोइज भाई बारीयावाला, अब्बासी भाई बारियावाला तैयब भाई बारियावाला, हातीमभाई बारीयावाला, शाकिर भाई वरझरवाला सहित अन्य समामजजन मौजूद थे।समाज के आमिल साहब शेख अलीअसगर शेख हुसैन भाई हैदरीबरझर सरपंच हीमसिंह बारीया बरझर चौकी प्रभारी जयराम वसुनिया एवं बरझर जनपद सदस्य कालू वसुनिया का श्रीफल और शाल ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया और तरक्की करें ऐसी दुआ फरमाई और हमेशा साथ और साहकार बना रहे ऐसी दुआ की गई । और इस खुशी के मौके पर वृक्षारोपण का भी प्रोग्राम रखा गया जिसमें आमील साहब के हाथ से पौधे रोपे गए ।
Post a Comment