अग्रि भारत समाचार से हरिश मोरवाल की रिपोर्ट
बड़नगर । मेवाडा माली समाज की बैठक समाज की धर्मशाला में ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण खटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी फरवरी माह में आयोजित करने का निर्णय के साथ ही सम्मेलन की समिति बनाई गई जिसमें अध्यक्ष किशोर आसावरा उपाध्यक्ष संजय खटटया सचिव रमेश बड़ोदिया तथा कोषाध्यक्ष राधेश्याम धरावनीया को बनाया गया इस अवसर पर मोहनलाल तलाच, सागरमल बघेरवाल, कन्हैयालाल दुणिया, सत्यनारायण बघेरवाल, रमेश बडेरा, रमेश चंद्र पारोलीया आदि समाज बंधु उपस्थित थे बैठक का संचालन ट्रस्ट के सचिव नानू राम परोलिया ने किया तथा आभार ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जगदीश धुसरीया ने माना उक्त जानकारी समिति सचिव रमेश बड़ोदिया द्वारा दि गई।
Post a Comment