अग्री भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री के मुख्य आतिथ्य में मध्य प्रदेश के कृषि आदान व्यापारियों का प्रांतीय अधिवेशन भोपाल में आयोजित किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों के 350 से ज्यादा व्यापारी उपस्थित थे। इस अवसर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा की जा रही खाद बीज कीटनाशक की खरीदी बिक्री के विरोध में एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुपातिक उर्वरक वितरण व्यवस्था के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया एवं सरकार से मांग की गई है कि वह तत्काल ही इन दोनों प्रस्तावों पर संगठन की भावनाओं का सम्मान करते हुए आदेश पारित करें ताकि प्रदेश में कृषि आदान व्यापार सुगमता से किया जा सके। इस अवसर पर ऑल इंडिया संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलन्त्री अपने उद्बोधन में प्रदेश संगठन द्वारा की जा रही है गतिविधियों का स्वागत किया और आवाहन किया कि वह इस अभियान को मध्यप्रदेश में पूर्ण रूप से सफल बनावे । ऑल इंडिया संघ आपकी हर मांग के लिए दिल्ली में केंद्र सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों तक आपकी आवाज को पहुंचाने में पूर्ण रुप से सहयोग करेगा।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने भी संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन की कार्यवाहीयो का समर्थन किया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर का शुभारंभ किया । स्वागत भाषण प्रदेश के संगठन मंत्री विनोद जैन खरगोन ने दिया एवं प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राजपूत प्रदेश में संगठन द्वारा पिछले 3 सालों में की गई गतिविधियों की जानकारी दी । तत्पश्चात प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों एवं प्रदेश की समस्या को प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा एवं उनके निराकरण की मांग की। कार्यक्रम कार्यक्रम में इस बात का प्रस्ताव पारित किया गया कि मध्यप्रदेश में अनुपातिक उर्वरक वितरण व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने हेतु संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर इसे समाप्त करने की मांग करेगा और यदि सरकार द्वारा इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो संगठन की ओर से जबलपुर हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर कर इसे समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह , शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
आलीराजपुर जिले से लिगल एडवाइजर सदस्य मु. शफकत दाऊदी, प्रांतीय प्रवक्ता महेंद्र राठौड़, प्रांतीय सह सचिव जीगेश कोठरी, जिला सचिव ओम प्रकाश राठौड़,सोनू राठौड़ भी प्रांतीय अधिवेशन में सम्मिलित हुवे एवम् मु. शफकत दाऊदी ने कृषि आदान व्यापार में आ रही जिले की समस्याओं को राष्ट्रीय एवम प्रादेशिक पदाधिकारीयो के समक्ष अपने उद्बोधन मे रखा। कार्यक्रम का सफल संचालन मप्र कृषि आदान विक्रेता संघ के सचिव संजय रघुवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रणीत समैया ने माना । इस प्रादेशिक सम्मेलन में पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों के 350 से ज्यादा व्यापारियों ने शिरकत की एवं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बहिष्कार के निर्णय को प्रदेश के प्रत्येक जिले में फैलाने का संकल्प लिया एवं विभिन्न वक्ताओं ने बात का समर्थन किया किया ऑल इंडिया संघ एवं प्रदेश संगठन व्यापारियों के हित में पूर्ण रूप से अनेक समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है और उम्मीद है कि भविष्य में भी संगठन के पदाधिकारी इसी प्रकार से व्यापारियों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार से लगातार संवाद करके उनके निराकरण का प्रयास करेंगे।
Post a Comment