सपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर। कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर एक महिला ने खजराना थाने में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है। पीड़िता तलाकशुदा ब्यूटीशियन है। उसने पूर्व पार्षद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अपने साथियों के साथ बच्चों को मारने की धमकी दे रहा था। पीड़िता ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई थी। पुलिस के अनुसार मुताबिक एक अपार्टमेंट में किराए से रहने वाली 40 वर्षीय महिला की शिकायत पर कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अनवर शेख उर्फ अनवर दस्तक के खिलाफ बलात्कार और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2005 में नूरानी नगर में हुई थी। 2019 में उसका पति से तलाक हो गया था। इस बाद वह अपने बच्चों के साथ खजराना इलाके के फ्लैट में रहने लगी थी। पीड़िता पेशे से मैकअप आर्टिस्ट है। उसने बताया कि 2020 में उसकी अनवर दस्तक से सैलून डालने संबंधी चर्चा हुई थी। इस बीच अनवर पहली बार 9 जुलाई 2021 को फ्लैट पर आया और यहां मुझे अकेला पाकर संबंध बनाए। पीड़िता के विरोध करने पर अनवर ने भरोसा दिलाया कि वह समाज के सामने शादी करना चाहता है। इसके बाद वह लगातार घर आकर संबंध बनाता रहा । जब भी शादी का कहा तो नगर निगम चुनाव का बहाना बनाने लगा। चुनाव बाद जब शादी की बात की, तो अनवर ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि रुपए ले और मुझे भूल जाए। मेरे साथ धोखा होने पर अनवर की सच्चाई अपने परिवार को बताई और उनके पास रहने आ गई।आरोप है कि अनवर का साथी तबरेज और अन्य पीड़िता का के घर पहुंचे। यहां से वह मोबाइल व बच्चों को अपने साथ ले गया। मुझे धमकी देकर गया कि अपने मोबाइल का पासवर्ड अनवर भाई को बता देना। तभी तुम्हारे बच्चों को छोड़ेंगे। पीड़िता के अनुसार बच्चों के खातिर उसने अनवर को पासवर्ड बता दिया, तब उसने देर रात तीन बजे मेरे दोनों बच्चों को छोड़ा। पीड़िता का दावा है कि पूरा घटाक्रम सीसीटीवी में कैद है। अनवर ने मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट करवा दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को खजराना पुलिस ने अनवर दस्तक की गिरफ्तार के लिए घर दबिश दी जहा अनवर दस्तक पहले से ही घर से गायब हो गया। दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गुरुवार सुबह पूर्व पार्षद के बजरिया स्थित मकान पर मय बल के साथ जाकर दबिश दी। लेकिन अनवर दस्तक को पुलिस के आने की भनक लग गई और वह घर से फरार हो गया। पुलिस ने अनवर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। मगर पुलिस को अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई।
Post a Comment